NEWSPR DESK- उतर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है. श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा जानकारी दी गई है कि अब राम मंदिर परिसर 107 एकड़ में बनाया जाएगा। पहले ये सिर्फ 70 एकड़ में थी. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि विवाद पर आए फैसले के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 70 एकड़ की जमीन मिल गई थी. जो पहले केंद्र सरकार के अधीन थी. लेकिन अब ट्रस्ट की ओर से आसपास की कुछ और जमीन खरीदी गयी है, ताकि राम मंदिर परिसर को भव्य और विशाल रूप में बनाया जा सके.
राम मंदिर परिसर में क्या क्या होगा :
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक, राम जन्मभूमि परिसर में करीब 5 एकड़ के इलाके में रामलला का मंदिर होगा, उसके अलवा अन्य क्षेत्र में अन्य कई मंदिर होगा, यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होंगीं, म्यूजियम लाइब्रेरी जैसे स्थानों का भी निर्माण किया जाएगा।
ये कंपनियां कर रही है काम :
अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने कई कंपनियों के साथ समझौता किया है. ट्रस्ट के मुताबिक, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को श्री राम मंदिर के परिकल्पना एवं निर्माण के लिए नियुक्त किया गया है. अयोध्या में 5 अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीव रखी थी. इसी के बाद से ही यहाँ पर काम किया जा रहा है।
पटना से निहारिका की रिपोर्ट