बाबा रामदेव ने अब आमिर खान का पुराना वीडियो क्यों किया शेयर? मेडिकल माफियाओं को दी चुनौती

Patna Desk

योग गुरु रामदेव ने अब एलोपैथी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. रामदेव की ओर से एलोपैथी चिकित्‍सा पर दिए गए विवादित बयान के बाद डॉक्‍टर्स के बीच भारी रोष देखने को मिल रहा है. रामदेव के बयान पर डॉक्‍टर्स ने 1 जून को देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. वहीं रामदेव लगातार एलोपैथी पर निशाना साध रहे हैं.

Baba Ramdev's Ruchi Soya Shares 5 Percent Surged Due To This Reason - अर्जेंटीना में मजदूरों की हड़ताल से रामदेव की बल्ले-बल्ले, हो गई जबरदस्त कमाई | Patrika News

शनिवार को योग गुरु रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्‍टर आमिर खान के टीवी शो ‘सत्‍यमेव जयते’ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्‍होंने लिखा है, ‘इन मेडिकल माफियाओं में हिम्‍मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें.’

दरअसल, रामदेव की ओर से शेयर किए गए वीडियो में आमिर खान डॉ. समित शर्मा से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान डॉ. समित शर्मा जेनेरिक दवाओं और ब्रांडेड दवाओं के बीच कीमत के अंतर के बारे में बता रहे हैं. डॉ. समित शर्मा इसमें कहते हैं कि दवाओं की असल कीमत बहुत ही कम होती है. लेकिन हम जो दवाएं बाजार से खरीदकर लाते हैं, उनके लिए हम अधिकतम 50 फीसदी अधिक दाम देते हैं. टीवी शो सत्‍यमेव जयते के इस शो में दवाओं की कीमतों पर बात हो रही है.

रामदेव ने शेयर किया आमिर खान का पुराना वीडियो. (File Pic)

बता दें कि एलोपैथी पर योग गुरु रामदेव की टिप्पणियों से नाराज रेजिटेंड डॉक्टरों के एसोसिएशनों के परिसंघ ने शनिवार को कहा कि वे एक जून को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे और इसे काले दिवस के रूप में मनाएंगे. परिसंघ ने बयान जारी कर रामदेव से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है.

Baba Ramdev: baba ramdev wrote open letter to indian medical association and pharma companies and ask 25 questions | Baba Ramdev: बाबा रामदेव का पलटवार, IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल | NewsTrack

कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर रामदेव द्वारा सवाल उठाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया था. रामदेव ने कहा था, ‘कोविड-19 के इलाज में एलोपैथी दवाओं के सेवन से लाखों लोगों की जान जा चुकी है.’…रामदेव की इन टिप्पणियों का कड़ा विरोध हुआ, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उनसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बयान वापस लेने को कहा था. रामदेव ने रविवार को मजबूर होकर अपना बयान वापस ले लिया था.

Share This Article