रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों और अन्य कर्मियों की अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की। उन्होंने स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, महिला वार्ड और इमरजेंसी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। डीसी ने अधिकारियों को अस्पताल आने वाले मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के आवश्यक निर्देश दिए। DC ने रामगढ़ शहर के ट्रेकर स्टैंड, बस स्टैंड और रांची रोड रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उनके बीच गर्म कंबलों का वितरण किया।

डीसी ने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया। डीसी ने अधिकारियों को नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने और गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबलों का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने असहाय व्यक्तियों को आश्रय गृह में रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा विशाल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार और सीओ रामगढ़ सुधीर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Share This Article