रामकृपाल यादव का बड़ा दावा, तेजस्वी की पार्टी खत्म, 25 के 25 विधायक BJP के संपर्क में

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार की सियासत में बुधवार को कई अहम घटनाक्रम सामने आए. बिहार सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव की पार्टी अब खत्म होने की कगार पर है. रामकृपाल यादव ने कहा कि हार बर्दाश्त न कर पाने के कारण तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर चले गए हैं और जनता के बीच जाने से कतरा रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी के सभी 25 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.

इधर, पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास को खाली करने की प्रक्रिया शुरू होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में सामान शिफ्ट किया जा रहा है. छोटी गाड़ियों से पौधे, गार्डन का सामान, गमले और फूल हटाए जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. हालांकि आरजेडी की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर को आवास खाली करने का निर्देश दिया था और आज 25 दिसंबर को इसे एक महीना पूरा हो गया है. फिलहाल लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों पटना से बाहर बताए जा रहे हैं.

वहीं आम जनता से जुड़ी एक बड़ी खबर यह भी है कि आज से ट्रेन टिकट महंगे हो गए हैं. साधारण और मेल-एक्सप्रेस श्रेणी के किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी गई है.

Share This Article