रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को बजरंग दल ने उज्जैन मंदिर में जाने से रोका, बगैर दर्शन किए लौटे, जानें पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन-दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी है. दोनों की ये फिल्म आगामी 9 सितंबर को रिलीज होगी. इसी फिल्म को लेकर बीते दिनों रणबीर और आलिया मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. हालांकि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कहा कि रणबीर कपूर ने ‘गौ माता’ पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था, कि उन्हें बीफ खाना अच्छा लगता है. “हम उन्हें महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं करने देंगे. हम केवल काले झंडे दिखा रहे है.

महाकाल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने दंपती को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया. रणबीर और आलिया के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने संवाददाताओं से कहा, ”हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं.” उन्होंने दावा किया कि यहां तक आलिया ने कहा था कि जो लोग उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र देखना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए और नहीं देखना चाहते हैं, वे ना देखें. हालांकि, मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि विरोध के बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत उन्होंने कार्रवाई की है.

Share This Article