रांची: क्वार्टर में मिला बिहार के रहने वाले सीसीएलकर्मी अमन सिंह का शव, घर में सास साला पत्नी थी मौजूद, हत्या की आशंका, फिलहाल पुलिस कर रही छानबीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची के खलारी थाना के डकरा बी टाइप स्थित एक क्वार्टर में बिहार औरंगाबाद के रहने वाले सीसीएलकर्मी का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। 32 साल के सीसीएलकर्मी अमन सिंह का शव उनके बेडरूम में जमीन पर पड़ा मिला। घर में युवक की पत्नी, सास और साला मौजूद थे। अमन के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में साले को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पत्नी और सांस से पूछताछ कर रहे।

लोगों के मुताबिक देर रात शोरगुल होने पर पड़ोस के लोगों ने अमन को आवाज दी। लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर डरवाजा खोला गया। जिसके बाद पुलिस ने देखा कि अमन की बॉडी बेडरूम में जमीन पर पड़ी थी।पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मृतक का साला भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि यह घटना रविवार देर रात की है। लोगों को अमन की पत्नी और पत्नी के घरवालों पर हत्या का शक है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। जमीन अधिग्रहण के मुआवजा में सीसीएल में उसकी नौकरी लगी थी। फिलहाल नके पति का मौत की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम और अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Share This Article