बिहार के लाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही जड़ा तिहरा शतक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के एक युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। साकिबुल गनी ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सर्वाधिक स्कोर बनाया है। वह फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रोफी मुकाबले में उन्होंने 405 गेंदों में 341 रन की शानदार पारी खेली है।

बता दें कि मोतिहारी नगर के अगरवा मुहल्ला का निवासी सकीबुल गनी मोतिहारी के एलेवन स्टार क्रिकेट कल्ब से अपने कैरियर की शुरुआत की। मुहल्ले के बच्चों के साथ सकीबुल महज आठ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु किया। राजकीय टीम के खिलाडी रहे बड़े भाई फैसल गनी के निर्देश में क्रिकेट खेलना शुरु किया और रणजी में आज जगह बना कर मुकाम हासिल किया है। तीन सौ के बड़े स्कोर को खड़ा कर दुनिया का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बना है।

22 वर्षीय सकीबुल चार भाईयों में सबसे छोटा है। जिसने अपने बड़े भाई फैसल गनी के निर्देशन में खेलते हुए सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता जा रहा है। सफलता की एक और सीढ़ी पार करने पर साकिबुल के परिवार के सदस्य खुश है। साकीबुल की मां अजमा खातून बताती है कि खेल से साकीबुल का बचपन से लगाव था। परिवार के सभी सदस्य उसके रुचि में सार्थक सहयोग करते थे। उसका बड़ा भाई फैसल अपने साथ खेलाता और खेल के गुर को सिखाता रहा। वहीं खुशी का इजहार

करते हुए मो.मनान गनी बताते है कि विशव स्तर पर नाम को रौशन करें और चम्पारण मोतिहारी में सितारा बने। परिवार के सभी सदस्य साकीबुल की सफलता से खुश है और आगें सफलता की ओर बढ़े यहीं कामना है। साकीबुल के कोच रहे बड़े भाई फैसल गनी का कहना है कि साकीबुल शुरु से ही

प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है। कभी कभी गलती करता और समझाने बताने पर तुरंत सुधार भी करता है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article