RCP Singh ने CM नीतीश को सुनाया भरदम, बिहार की जनता नहीं देगी वोट

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर गांव में सभी राजगीर विधान सभा के सभी जदयू के पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक किया। बैठक के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे।

 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपना फ्यूचर बचाने के लिए इंडिया महागठबंधन का निर्माण किया है क्योंकि उनका अपना खुद का राजनीतिक फ्यूचर नहीं बचा है। नीतीश कुमार खुद नालन्दा में राजनीतिक मंच से इस बात की घोषणा की है कि हमारे बाद बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव संभालेंगे।

 

उन्होंने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी के मुलाकात पर भी चुटकी ली। बिहार में 33 सालों से बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार के शासनकाल में बिहार की शिक्षा बद से बदतर हो गई है। इन दिनों बिहार में सिर्फ शिक्षक नियुक्ति की बात पर ही चर्चा होती है। इन्हीं सब बातों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी बिहार की जनता को उलझा कर रखा है।

 

नीतीश कुमार को किसान युवा बेरोजगार छात्र हित के बारे में सोचना चाहिए। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को एक आयोग बनाने की नसीहत दी ताकि उस आयोग से यह स्टडी करके पता किया जाए कि 2005 से नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद कितना मजदूर बिहार से पलायन कर चुके हैं। बिहार पहले भी मजदूरों की मंडी था और आज और भी बिहार का बुरा हाल है.

Share This Article