बिहार: केंद्रीय मंत्री ने किया ईद मिलन समारोह का आयोजन, बोले- भाजपा जदयू के संबंधों पर कोई चर्चा नहीं करेंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के द्वारा अपने पैतृक गांव नालंदा के अस्थावा प्रखंड के मुस्तफापुर गांव में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को लेकर पूरी तैयारी की गई थी। इस समारोह को लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकले का सवाल जब मंत्री से पूछा गया तो मंत्री मीडिया कर्मियों के ऊपर ही भड़क उठे।

उन्होंने मीडिया कर्मियों को ही नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया कर्मी सुबह उठते हैं तो अपना टीआरपी बनाए रखने के लिए सवालों को खोजना शुरू कर देते हैं। किस प्रकार भाजपा जदयू के संबंधों पर सवाल उठाया जाए ताकि टीआरपी बना रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को इस मुकाम पर लाया।

देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है जिसको लेकर मीडिया को मुद्दा बनाना चाहिए। राजनीतिक बातों के लिए कई नेता उपलब्ध है। इन मुद्दों को लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं है। हालांकि बेरोजगारी के सवाल को लेकर मीडिया को सलाह तो दे दिया लेकिन मंत्री यह भूल गए कि बिहार में विगत 18 साल से उनकी पार्टी की सरकार है, केंद्र में भी उनकी सरकार है लेकिन बेरोजगरी को दूर करने के लिये कोई विज़न नही बताया गया।

हालांकि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने राजनीतिक गलियारों में मची हलचल को लेकर संकेत देते हुए कहा की कुछ दिनों के बाद पूरी तफसील से बताने की बात कही। सबसे बड़ी बात यह है की इस ईद मिलन समारोह में नालंदा जिले के सभी 6 विधानसभा में से सिर्फ आस्थावा विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शिरकत कर खाली जगह को भरने का काम किया है।नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार भी इस समारोह से दूरी बनाते दिखे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article