NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही। जहां जदयू ने अपने दूसरे उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बता दें कि झारखंड के जदयू नेता खीरू महतो को जदयू ने राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया। इसी के साथ आरसीपी सिंह का पत्ता भी कट गया है। आरसीपी सिंह को लेकर स्सपेंस लगातार बरकरार था। जो अब खत्म हो गया।
बता दें कि कुछ देर पहले ही जदयू के कई बड़े नेता पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और उमेश कुशवाहा सहित कई बड़े नेता बैठक में शामिल हुए। अचानक हो रही इस मीटिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। खास कर आरसीपी सिंह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। अब उनका नाम इससे बाहर हो चुका है। वहीं बता दें कि जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा था कि पहले नीतीश कुमार ने अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेजकर सभी को चौंकाया था। इस बार भी अपने फैसले से सीएम करिश्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पैसा लेकर टिकट नहीं दिया जाता है।
बता दें कि जेडीयू के इस एलान के बाद आरसीपी सिंह की न सिर्फ सांसद का पद छिनेगा बल्कि केंद्र सरकार में मंत्री पद भी जायेगा. सांसद होने के कारण ही उन्हें जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. राज्यसभा सांसद के तौर पर आरसीपी सिंह का कार्यकाल जून महीने में समाप्त हो जायेगा