भागलपुर,देशभर में समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रियल लाइफ हीरोज को सम्मान देने के लिए नई दिल्ली में विजनरी इंडियंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। संसद मार्ग स्थित आकाशवाणी भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 65 से अधिक साहित्यकारों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों और सामाजिक डॉक्टर्स को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लन जिन्होंने सभी विजेताओं को अपने कर-कमलों से सम्मानित किया।
इस मौके पर कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।।इस समारोह में भागलपुर शहर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ अजय कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। इन्होंने चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ समाज में सड़क सुरक्षा, डूबने से बचाव, सर्पदंश, अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव और सीपीआर जैसी जीवन रक्षक विधियों को आम जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई विजनरी इंडियंस अवार्ड का मकसद ऐसे लोगों को सामने लाना है जो अपने कर्म और समर्पण से समाज में बदलाव की मिसाल बनते हैं.