सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Patna Desk

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (एससीआई) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने के लिए पात्रता:मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।आयु सीमा:आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है, जो 8 मार्च 2025 के आधार पर गणना की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

Share This Article