बिहार के पटना में 22 सितंबर 2025 को एक बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित होगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि यहाँ “रेड रिबन क्विज” प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को HIV/AIDS और यौन संचारित रोगों (STD) के बारे में जागरूक करना है।यह आयोजन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (BSACS) के सहयोग से किया जा रहा है।
इसमें बिहार सहित कुल 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र हिस्सा लेंगे। विजेता टीमों को आगे नागालैंड में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (31 अक्टूबर 2025) में भेजा जाएगा।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि युवाओं को जागरूक किए बिना HIV की रोकथाम संभव नहीं है। यह क्विज छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी देगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में खुले संवाद और सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करेंगे।