बिहार के सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति ने दी स्वीकृति

Patna Desk

बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। सुपरकॉप आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा अब मंजूर कर लिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को स्वीकृति दे दी है, और इस संबंध में राष्ट्रपति भवन ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी दी।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 साल तक सरकारी सेवा में रहते हुए मैंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर मेरे द्वारा किसी भी रूप में त्रुटि हुई हो, तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह बिहार में ही रहेंगे और बिहार उनकी कर्मभूमि बनी रहेगी।गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले ही उन्हें तिरहुत रेंज से हटाकर पूर्णिया का आईजी नियुक्त किया गया था। अब इस इस्तीफे के बाद उनके भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। शिवदीप लांडे की पहचान बिहार में कुछ ऐसे मामलों के सफल अनावरण के लिए भी है, जब वह पटना के एसपी के रूप में तैनात थे।

Share This Article