मुज़फ़्फ़रपुर में ट्रैप टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साहिबगंज अंचल के हल्का पकड़ी में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
आरोप है कि वह दाखिल-खारिज की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। जैसे ही रकम दी गई, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।