NEWSPR डेस्क। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चौथे वनडे में बल्लेबाज ऋचा घोष ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वनडे में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऋचा ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत के लिए छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई ऋचा ने विस्फोटक अंदाज में खेलना शुरू किया और सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और चार छक्के निकले। हालांकि, अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाई। वे जेन्सन की गेंद पर अमीलिया केर को कैच देकर पवेलियन लौट गईं। जब ऋचा बल्लेबाजी के लिए आई थीं, तब भारत का स्कोर 19 रन पर चार विकेट था और 4.4 ओवर हो चुके थे। वहीं जब ऋचा पवेलियन लौटीं तो भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 96 रन हो चुका था।
बता दें कि उनसे पहले भारत के लिए महिला वनडे मैच में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड रुमेली धर के नाम था। 2008 में रुमेली ने श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। वेदा कृष्णमूर्ति ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 32 गेंद पर अर्धशतक लगाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही इसी सीरीज के तीसरे मैच में एस मेघना ने 33 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी। स्मृति मंधाना की वापसी की वजह से मेघना को चौथे मैच में मौका नहीं मिला।