बिहार के लाल ने 6,110 मीटर ऊंचे माउंट यूनाम पर लहराया तिरंगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के अलिनेउरा में रहने वाले रितिक पटेल ने 15 अगस्त को हिमाचल के 6110 मीटर ऊंचे माउंट यूनाम पहाड़ पर तिरंगा लहड़ा कर बिहार का नाम रौशन किया है। हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन मुरादाबाद के प्रेसिडेंट विपिन सैनी और पर्वतारोही नूर मोहम्मद  ने बिहार से रितिक पटेल समेत 3 और पर्वतारोही का चुनाव किया था।

रितिक पटेल ने 10 अगस्त को पहाड़ की चढ़ाई करनी शुरू की थी। जिसके बाद वह 15 अगस्त के दिन 6110 मीटर ऊंचे माउंट यूनाम पर भारत का तिरंगा शान से लहड़ाया। रितिक ने देश की शान तिरंगा लहरा कर अपने जिला, प्रखंड, समाज व परिवार का नाम रौशन किया।

बता दें कि रितिक पटेल मार्शल आर्ट में भी नेशनल मेडलिस्ट हैं। साथ ही उनका सपना है कि वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करें अथवा वहां तक पहुंचे। रितिक की इस सफलता की खुशी में गांव भर में जश्न का माहौल है। जिला परिषद प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मीनापुर लौटने पर रितिक के स्वागत में समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।

Share This Article