हार से बौखलाए राजद कार्यकर्ताओं ने किया जम कर हंगामा, कर रहे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की परिणाम घोषणा के बाद सियासी गहमागहमी तेज हैं. NDA को मिली भारी बहुमत के बाद राजद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है। जीत से महज चंद कदम की दूरी पर रह गए राजद के कार्यकर्ता हार का आरोप प्रशासन के उपर लगा रहे हैं। राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण राजद को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ रहा है।

हार से बौखलाए आक्रोशित राजद के कार्यकर्ताओं ने रोड को जाम कर दिया है। घटना आरा-मोहनिया मलथर गांव के समीप की हैं जहा राजद कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया हैं और रोड जाम कर दिया हैं। उनका आरोप है कि डीएम के मिलीभगत से राजद प्रत्याशियों की हार हुई है। कार्यकर्ताओं में गुस्सा इस कदर है कि वो रोड पर आगजनी कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोड जाम होने के कारण आवाजाही में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि मतगणना के दिन से ही राजद यह आरोप लगाती आई है कि काउंटिंग में नीतीश कुमार अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। राजद सांसद मनोज झा ने तो यहां तक कह दिया था कि चुनाव में राजद की जीत हुई है, लेकिन हमारे प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया और बाद में यहां तक कह दिया गया कि आप हार चुके हैं।

Share This Article