राजद उम्मीदवार लवली आनंद के पति को भागलपुर केंद्रीय जेल भेजा गया, आनंद मोहन ने नाराज होकर अन्न त्यागा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सहरसा जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में भेजा गया था। अब इस बात को लेकर पूर्व सांसद नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि उन्होंने जेल में भूख हड़ताल यानी अन्न का त्याग कर दिया है।

सहरसा जेल से भागलपुर जेल लाए जाने से नाराज आनंद मोहन ने जेल आईजी को पत्र लिख कर कहा है कि उसे राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें यहां भेजा गया है। पूर्व सांसद ने सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि जबतक उन्हें वापस सहरसा नहीं भेजा जाता, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। वे सिर्फ नींबू-पानी ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन ने जेल आईजी और भागलपुर डीएम को आनंद मोहन के अन्न छोड़ने की जानकारी दी है। बता दें कि मुजफ्फरपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आईएएस जी कृष्णैय्या हत्याकांड मामले में जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को राजद ने इस बार सहरसा से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में सहरसा जेल में रहते हुए आनंद मोहन द्वारा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए उन्हें 21 अक्टूबर की सुबह भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा लाया गया था।

Share This Article