राजद के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन कर रहे, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा तंज

Patna Desk

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि देशवासियों को गांधी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है, खासकर नई पीढ़ी को। प्रशांत किशोर की पार्टी घोषणा पर मंत्री ने कहा कि चुनावों के नजदीक कई पार्टियां आती हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर अस्थायी होती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि ये पार्टियां सच में विचारशील होतीं, तो बिहार में शराबबंदी का समर्थन करतीं। बिहार में बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित जिलों की सहायता के लिए प्रयासरत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। राजद और कांग्रेस द्वारा स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की कमी है। उन्होंने स्मार्ट मीटर की उपयोगिता के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि अन्य राज्यों में भी इसका सफल उपयोग हो रहा है।

Share This Article