NEWSPR डेस्क। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने नहाय खाय के साथ शुरू हो रहे चार दिवसीय आस्था के महान त्योहार छठ की बिहार वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह त्योहार बहुत ही कठिन धार्मिक अनुष्ठान का है।
छठ व्रती पूरी आस्था से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करते हैं। भगवान भास्कर को अर्ध अर्पण करते हैं। त्योहार मे पवित्रता और सफाई पर विशेष धयान दिया जाता है। खरना के प्रसाद का अपनी जगह बड़ा महत्व है। पूरी आस्था से लोग खरना के प्रसाद को ग्रहण करते हैं। लालू प्रसाद ने कहा कि मेरी ईस्वर से कामना है कि ईस्वर आपसब की कठिन तपस्या को स्वीकार करें और यह त्योहार आप सब के जीवन मे खुशियों, सम्रद्धि, सुख, शांति का नया विहान ले कर आये।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इस महान त्योहार को लोग मिल जुल कर आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। खतरनाक घाटों पर अर्ध अर्पण न कर प्रशाशन द्वारा चिन्हित सुरक्छित घाटों पर ही अर्ध अर्पण करें। छठ व्रतियों को अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि वे पूरे पवित्रता के साथ भगवान भास्कर को अर्ध अर्पण कर सकें।