NEWSPR डेस्क। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है. पहले चरण के तहत 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.
इसी बीच खबर आयी है कि आरा के बड़हड़ा विधायक के काफिले पर हमला हुआ है. वहीं औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सीआरपीएफ ने नाकाम कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए आरजेडी के निवर्तमान विधायक एवं महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर विधायक को खदेड़ दिया. इस दौरान भीड़ के पथराव में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
पथराव को देखते हुए विधायक वहां से चले गए. ग्राामीणों के आक्रोश का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. वहीं भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दखल देकर मामले को शांत कराया.
इधर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र औरंगाबाद में के ढि़बरा थाना क्षेत्र में दो जगह नक्सलियों के प्लांट किए दो आइईडी बम बरामद किए गए. ये बम एक पुल के नीचे लगाए गए थे. मतदान के ठीक पहले सुरक्षा बलों ने उन्हें बरामद कर डिफ्यूज कर दिया.