NEWSPR डेस्क। बिहार में चुनावी घमासान का अंत हो चूका हैं और अब इंतजार हैं तो बस चुनाव के परिणाम का। कल तीसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. बिहार चुनाव के बाद जनता ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वाले तेजस्वी यादव को ज्यादा पसंद किया है. वही नीतीश कुमार जिन्होंने पूर्णिआ के एक रैली में संन्यास लेने वाली बात वाली इमोशनल कार्ड भी काम आई और अब वो सत्ता से जाते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम आने हैं और ऐसे में आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार कुछ भ्रष्ट अधिकारी के साथ EVM में हेरफेर कर सकते हैं। ऐसे में आरजेडी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधान रहे.
सुनील कुमार ने आगे यह भी कहा कि आरजेडी के सभी उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि कल हुए एगेजिट पोल को मद्देनजर रखते हुए नीतीश कुमार की पापी सरकार के कुछ भ्रष्ट पदाधिकारी स्ट्रांग रूम में रखे हुए ईवीएम में फेरबदल करने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा की सभी लोग जानते हैं की बिहार का चूहा भी बड़ा खतरनाक है. जिसके ऊपर तटबंधों को तोड़ने से लेकर थाना में रखे शराब पीने का आरोप लग चुका है. ऐसे में स्ट्रंग रूम में किसी भी चूहे को भी घुसने नहीं देना है.
दरअसल सुनील कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर नीतीश कुमार के अधिकारियों पर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ पोस्ट डाला हैं। इस पोस्ट के जरिये सुनील कुमार जनता से पापी सरकार से सावधान रहने की बात भी कर रहे हैं.