RJD विधायक आलोक मेहता की हो गई जमकर बेज्जती, आक्रोश में लोगों ने कहा 5 साल कहां थे, कलंक है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Rajan Singh

NEWS PR DESK- राजद के पूर्व मंत्री और राजद विधायक आलोक मेहता जब जनसंपर्क अभियान पर निकले तब उन्हें लोगों का आक्रोशों का सामना करना पड़ा अभी आप वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी NEWS PR नहीं करती हैं।

जिसमें पूर्व मंत्री आलोक मेहता को किसी तरह लोगों की नाराजगी झेलनी पर रही है जब मीडिया ने इसको कर करना शुरू किया तब पूर्व मंत्री ने कैमरा बंद करने का नसीहत देने लगे।

या वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के उजियारपुर की है तेजस्वी के विधायक आलोक मेहता का विरोध करने वाले मतदाता पूछ रहे हैं 5 साल तक कहां थे क्या कर रहे थे।

चुनाव नजदीक आया है तो मिलने आए हैं आप कलंक है 5 सालों में आपने कुछ नहीं किया नाराजगी इस कदर थी कि वह व्यक्ति जमकर विधायक जी पर बरसने लगे और विधायक जी कैमरा बंद करने का अनुरोध करते रहे किसी तरह वहां से विधायक जी निकल गए।

Share This Article