NEWSPR डेस्क। राजद ने मंगलवार को अपनी पार्टी और नेताओं को मजबूत करने के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी के दिग्गज नेता लोग मौजूद रहे। दो दिवसीय शिविर का आयोजन तेजस्वी यादव के पोलो रोड स्थित आवास में किया गया। वहीं दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन दीप प्रजवलित करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी पार्टी के आधार और माजबूत अंग हैं।
उन्होंने कहा कि हमें मानसिक, शारीरिक और वैचारिक रूप से तैयार हो कर संगठन को मजबूत करना होगा तभी राजद बहुमत प्राप्त कर सकेगा। हम एक एक जिला अध्यक्ष से अलग कमरे मे बात कर मिलेंगे, समस्या को समझेंगे और समाधान करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। देश की संपतियों को बेचा जा रहा है। गरीबी, बेकरी से लोग त्रस्त हैं। देश बचेगा या रहेगा इसका फैसला लेना होगा।
कार्यकर्ताओं को मान सम्मान और आदर मिले। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से किसी का को नुकसान होने वाला नहीं है। इससे जात पात नहीं फैलेगी।गिनती से कोई लफड़ा पैदा नहीं होता है बलिक इससे डाटा मिलता है। इस शिविर मे पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, श्याम रजक, राज्यसभा सांसद मनोज झा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सहित कई वरिष्ट राजद नेता उपस्थित थे।