नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर निशाना, शराबबंदी कानून बिहार में है फ्लॉप, इसलिए बार-बार किया जाता है संशोधन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी कानून में नए नियमावली को लेकर आज सब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने आज शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर कहा कि तीसरी बार कानून में संशोधन किया जा रहा। इससे यह पता चलता कि सरकार खुद मानती है कि बिहार में शराबबंदी फेल है।

कल सरकार ने संशोधन किया है कि पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने वाले व्यक्ति को दो से ₹5000 की जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार और बिहार का प्रशासन इस कानून को लागू कराने में फेल है। क्योंकि लगातार जहरीली शराब से लोग बिहार में मर रहे। ऊपर से हर बार कानून में कोई न कोई नया संशोधन लेकर आ रहे।

इसके अलावा पुलवामा में दो बिहारियों के मौत पर कहा कि बिहार के लोग वहां सुरक्षित नहीं। इस घटना से पता चलता कि कश्मीर में इस वक्त कैसा माहौल है। सरकार को वहां पर सुरक्षित वातावरण और माहौल देना चाहिए और इससे यह भी पता चलता है कि जिस तरीके से बिहार के मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं हैं, तो बिहार के लोगों को सरकार कैसे सुरक्षित रखेगी।

Share This Article