NEWSPR DESK– महागठबंधन के आहवान पर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने नौबतपुर में NH 139 त्रिमुहान पर मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि कानून को किसानों के लिए काला कानून बताते हुए अविलंब वापस लेने की मांग की।
वहीं, दिल्ली में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कार्यकर्तओं ने कहा कि पचासों किसान की मौत आंदोलन के दरम्यान हो गयी लेकिन केंद्र की सरकार ने मृत किसानों की कोई सुधि नहीं ली किसानों पर देश द्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है जिसका बिहार के किसान निंदा करते हैं।
यह लड़ाई सिर्फ पंजाब और हरियाणा की नहीं है पूरे देश के किसान इसमें सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड राजद अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने की। कामेश्वर यादव के नेतृत्व में सौकड़ों कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में शामिल हुए।