RLSP ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा चुनाव में जनता दिखाएगी औकात

Sanjeev Shrivastava

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी स्थिति को जनता के बीच में मजबूत करने और नई रणनीति बना बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने में जुटी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां लगातार सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच राजधानी पटना में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) की प्रदेश कार्यालय पटना में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई सारे प्रस्ताव पर मुहर लगी। जिसकी जानकारी देते हुए प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने नीतीश सरकार पर जमकर आरोप लगाए।

इस दौरान पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि देश आज वैश्विक महामारी की संकट से जूझ रहा है। देश के साथ-साथ राज्य की आर्थिक हालात भी कोरोना कहर में खराब हो गए हैं। जिससे नागरिकों का जीवन तबाह हो गया है। इस बीमारी ने हजारों लोगों की जान ले ली है। लोगों का भविष्य अंधकार में है। भारत सरकार और बिहार सरकार के तमाम दावों इन सबके बीच मानो खोखली साबित हो रही है।

ऐसे में वर्तमान स्थिति को लेकर रालोसपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार सरकार के 15 सालों के शासन में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, आर्थिक स्थिति, राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से रसातल में चली गई है। यहां शिक्षा, खेती, रोजगार, व्यापार, हर चित्र नीति आयोग समेत तमाम संस्थानों के पैरामीटर पर सबसे निचले पायदान पर है।

साथ ही बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने कहा कि बिहार में रोजगार के अभाव में लाखों नौजवान अपना राज्य छोड़कर प्रवासी बने हुए हैं। वह नौकरी की तलाश के लिए कोविड-19 विपदा में भी राज्य से बाहर जाने को मजबूर हैं। आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरीके से बिहार के लाखों लोग भूखे मर रहे हैं। सरकार की विफलता का ही नजारा रहा कि आज हालात बिहार के बदतर हालात है। पिछले 15 साल के दौरान सुशासन के दावों के बीच सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरीके से फेल है। और इस बार के चुनाव में बिहार के लोग सरकार को उसकी औकात दिखाने  में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।

सनी कुमार, संवददाता, पटना

Share This Article