NEWS PR DESK- भागलपुर बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर जिला से निकल कर सामने आ रहा है जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है जानकारी के अनुसार झंडापुर थाना क्षेत्र के NH 31 स्थित बजरंगबली स्थान के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिसमें एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई है जबकि बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, इस घटना में मृतक बाइक चालक की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी प्रवीण कुमार मिश्रा के पुत्र 23 वर्षीय कुणाल कुमार के रूप में हुई है कुणाल अपने चचेरा भाई विशाल कुमार के साथ पिताजी को बस पर चढ़ाने के लिए बाइक से घर से निकले हुए थे पिता को जीरोमाइल जाना था पिता भागलपुर के जीरो माइल में रहकर लिक एजेंट का काम करता है
पिता ने अपने पुत्र से आखरी बार कहा था कि वह घर लौट जाए लेकिन मृतक अपने चचेरे भाई विशाल के साथ झंडापुर के तरफ जा ही रहे थे कि नवगछिया के तरफ से जा रहे तेज रफ्तार हाईवे ने उसे रौंद दिया जिससे कि उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई विशाल कुमार जख्मी हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच विशाल को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में इलाज कराया इधर, इस पुरे मामले में को लेकर झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वही मौके पर पहुंचकर बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने मृतक कुणाल के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया