NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद भी सड़क नहीं बने तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं है. ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. दरअसल साल भर पहले केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी अंतर्गत मोहिद्दीनपुर से किस्मरिया, जीवनचक, तोप, सरथुआ होते हुए खरभैया तक सड़क जाती है, सड़क कि लम्बाई लगभग 9 से 10 किलोमीटर है. सड़क निर्माण के लिए आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी. यह सड़क लगभग 18 से 20 गांवों को आपस मे जोड़ती है.
नाराज लोगों ने जलाया पुतला:-
पुतला दहन में शामिल समाजसेवी मोनू कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. साल भर से नेताओं के पास चक्कर काट- काटकर थक गए हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. पिछली बार जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भोज खाने आएं थे, तो उन्होंने आश्वसन दिया था. लेकिन वो सिर्फ आश्वासन ही रहा. अभी तक सड़क नहीं बनी. इसी सड़क के लिए तोप गांव के समाजसेवी मोनू कुमार ने पांच दिनों तक अनशन पर बैठे थे. लोग बेहाल हैं. इसी टूटी फूटी सड़क से सब लोग जाने पर मजबूर हैं. इसलिए आज समाजसेवी मोनू कुमार सहित गांव के लोगो के साथ मिलकर रवि शंकर प्रसाद का पुतला दहन किया.
गौरतलब है कि NEWSPR के साथ ग्रमीणों ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें ग्रामीणों के बीच गाड़ी में बैठे-बैठे पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ग्रामीणों को भरोसा दिलाते नजर आ रहे हैं.
विक्रांत की रिपोर्ट…