NEWSPR डेस्क। बिहार STF की टीम ने भोजपुर जिले के एक कुख्यात अपराधी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। भोजपुर के बड़हरा और कोइलवर थाना का केस में ये वांटेड था। कुछ महीने पहले ही जेल से छुटकर आया था, पर फिर से ये आपराधिक वारदातों कों अंजाम देने में जुट गया था। पिछले कई दिनों से रंजन के बारे में STF की टीम इनपुट जुटा रही थी। जब सही लोकेशन मिला तो टीम ने बड़हरा थाना इलाके में छापेमारी की और इसे गिरफ्तार किया। बुधवार को STF की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है।
रंजन अपने 4 साथियों के साथ मिलकर अपराधियों का एक गैंग चलाता है। इसके गैंग के निशाने पर हाइवे पर चलने वाले ट्रक होते हैं। पहले ये पता लगाता है कि किस ट्रक में कीमती सामान लोड है। फिर उस हिसाब से ये ट्रकों को अपने निशाने पर लेता है। सामान लूटने के साथ ही ट्रक ड्राइवर्स को पिस्टल का डर दिखाकर उनसे रुपए भी लूटता है।
इसी तरह की वारदात इसने इस साल 13 जनवरी को दी थी। बड़हरा थाना इलाके में लूटपाट के दौरान एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी थी। लूट और गोली मारने की वारदात को अंजाम देने के बाद रंजन और उसके साथी फरार हो गए थे। इसके बाद बड़हरा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पर कुछ दिनों बाद ही जमानत मिलने पर वो जेल से छुटकर बाहर आ गया। फिर से वो आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में जुटा था। मगर, इस बार STF की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।