NEWSPR डेस्क। मामला राजधानी पटना सिटी के विक्रम इलाके का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सैप जवान से 70 हजार रुपये से भरा थैला झपट्टा मारकर फरार हो गए. पूरी घटना का वीडियो फूटेज बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही पीड़ित सैप जवान अनिल कुमार ने विक्रम थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दरअसल विक्रम थाना क्षेत्र के मंझौली अखित्यारपुर गांव निवासी अनिल कुमार जो रोहतास में सैप जवान के रुप में तैनात है. इससे पहले वो देश की सेवा करते हुए सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं. जहां अनिल कुमार विक्रम स्थित एसबीआई शाखा में खाते से 70 हजार रुपये निकालकर पहले बैंक से पैदल घर जा रहे थे. फिर ऑटो पकड़कर घर जाने लगे. इसी दौरान बैंक से बाहर निकलते ही पीछे बाइक सवार दो लोग लग गए और सैप जवान का पीछा करते हुए विक्रम के नए पुल पर ऑटो में झपट्टा मारकर अनिल कुमार के हाथ में रखे पैसे से भरा थैला छीनकर पालीगंज की तरफ फरार हो गये. अपने बेटे का एमबीए में एडमिशन के लिए अपने बैंक के खाते से 70 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान ऑटो में बैठने के बाद पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आये और पैसे से भरा थैला छीनकर पालीगंज की तरफ फरार हो गये.
विक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विक्रम थाना क्षेत्र के नया पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सैप जवान से 70 हजार रुपये झपटकर छीन लिया है. जिसके बाद पीड़ित सैप जवान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. उस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि अपाचे बाइक से दो लोग सवार होकर पैसा छीनकर पालीगंज के तरफ भागे हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक और अपराधियों की पहचान में जुटी है.