गुप्ताधाम जा रहे पांच श्रद्धालुओं की वन विभाग कर्मियों ने कर दी पिटाई, श्रद्धालुओं ने की थाना में कार्रवाई की मांग, जानिए मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सासाराम में वन कर्मियों ने गुप्ताधाम जाने वाले पांच श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा कि कर्मी श्रद्धालुओं से पैसे की मांग कर रहे थे। जिसपर मनाही करने के बाद उनको पीटा गया है। पिटाई के बाद पांचो श्रद्धालु किसी तरह चेनारी थाना पहुंचे तथा सारी बातें बताई। इसके साथ ही वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल रोहतास के चनैरी में यह घटना घटी है। चेनारी थाना क्षेत्र के दुर्गावती जलाशय के पास पहुंचने पर वन विभाग द्वारा बैरियर लगाकर वन क्षेत्र में प्रवेश के लिए शुल्क वसूली होती। जिसे लेकर ही कर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद वन कर्मियों ने डंडे से उनकी पिटाई कर दी। बता दें कि कैमूर जिला के अखलासपुर के रहने वाले 5 श्रद्धालु गुप्ताधाम घूमने जा रहे थे। जिस दौरान ही ऐसा हुआ।

घायलों ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद किसी भी वनकर्मी ने वर्दी नहीं पहनी थी। उन्होंने कहा कि बैरियर के पास वन कर्मियों ने शुल्क के लिए गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने गाड़ी की चाभी भी निकाल ली जब इसका विरोध किया गया तो उन्होने मारपीट शुरू कर दी। जिससे आहत होकर वह थाने पहुंचा और उनके खिलाफ शिकायत की।

Share This Article