रोहतास: सीआइडी कार्यालय में एक लाख 35 हजार की ठगी, मामला दर्ज

Sanjeev Shrivastava


रूपेश कुमार, रोहतास
रोहतास: जिले में सीआइडी कार्यालय से सीआइडी ऑफिसर की मौजूदगी में एक शख्स से एक लाख 35 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला डेहरी इलाके के पाली रोड स्थित सीआइडी कार्यालय का है, जहां एक कथित रूप से शख्स PHED विभाग का ठेकेदार बता सीआइडी कार्यालय में ही शौचालय, बाथरूम व मोटर पम्प लगाने का कार्य दिलाने के बहाने एक लाख 35 हजार की ठगी कर चंपत हो गया। पीड़ित ने इस मामले को लेकर डेहरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली रोड में ही गेट ग्रिल बनाने का काम करने वाले कन्हैया शर्मा को सीआइडी ऑफिस से बुलावा आया कि पीएचडी विभाग के जेई ने कार्यालय में काम करने के लिए उनको बुलावा भेजा है, कार्यालय पहुंचने पर पीडित को दस लाख का टेंडर बता कर अग्रिम कार्य के एवज में एक लाख 35 हजार रूपये ऐंठ लिये गये। पीडित से रूपये लेने के बाद उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगी गयी, पीडित जब तक फोटो कॉपी कराकर आता, तबतक कथित जेई रूपये लेकर चंपत हो चुका था।

पीड़ित कन्हैया शर्मा ने अपने साथ हुए ठगी के मामले की शिकायत डेहरी थाने में दर्ज कराई है। इस बारे में जब जब सीआइडी कार्यालय में मौजूद एएसआई दिवाकर सिंह से संपर्क किया गया जो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया बताया और कहा कि सीआइडी कार्यालय में किसी तरह की कोई डील नहीं हुई है। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अनुसंधान की जा रही है। जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी।

Share This Article