NEWSPR डेस्क। खबर सासाराम से है। बीपीएससी की परीक्षा में इस बार टॉपर हुए गौरव सिंह आज अपने गांव शिवसागर के चमराहा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव के लोग कई दिनों से गौरव सिंह के स्वागत की तैयारी में जुटे थे। ग्रामीण बैंड बाजा के साथ स्वागत में खड़े थे। जैसे ही गौरव सिंह की गाड़ी गांव पहुंची लोगों ने अपने होनहार बेटे का जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
घर पहुंचते ही गौरव की मां शशि सिंह ने उनकी आरती उतारी तथा उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इससे पहले पूरे गांव में गौरव के सम्मान में जुलूस निकाला गया। लोग गौरव सिंह का जयकार करते सुनाई दिए।
बीपीएससी की परीक्षा में अव्वल रहे गौरव सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति में पारिवारिक ढांचा इतना मजबूत होता है कि उनके पिता के निधन के बाद भी उन्हें कभी भी परिवार की कमी महसूस नहीं हुई। वो ननिहाल में रहकर ही पठन-पाठन पूरा किए। बीपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार में अव्वल होने का गौरव प्राप्त हुआ।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट