रोहतास में शराब की लूट : दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में पलटी सफारी कार में लगी आग, जब बुझी तो लोगों के होश उड़ गये, कार में तहखाना बनाकर छिपाये गये थे शराब, लूटने लगे लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  खबर रोहतास जिला के दावथ से है, यहां सेमरी गांव के पास एनएच-30 पर शराब से भरी एक सफारी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद कार में अचानक आग लग गई। हालांकि कार सवार लोग बाल-बाल बच गये और घटनास्थल से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि कार में शराब लोड था।स्थानीय लोगों की मानें तो कार में 3 लोग सवार थे। गाड़ी में आग लगते ही वे लोग भाग निकले। सफारी कार धू-धूकर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर दमकल की गाड़ी के साथ टीम घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग बुझते ही स्थानीय लोग सफारी कार पर टूट पड़े। दरअसल कार में शराब लोड था। राहगीर कार से शराब की बोतल निकालते हुए देखे गए। बताया जाता है कि शराब रखने के लिए सफारी गाड़ी में तहखाने-नुमा दराज बनाया गया था, जिसके अंदर में शराब की छोटी-छोटी बोतल छुपा कर रखी गई थी। स्थानीय लोगों और युवकों को जली हुई गाड़ी के अंदर से शराब की बोतले निकालते हुए देखा गया।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article