खबर रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से है, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बांक नहर के पास एक पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय धनजी सिंह के रूप में हुई है। वो काराकाट के पड़सर गांव के रहनेवाले थे । आज पुलिस को सूचना मिली कि अकोढीगोला थाना के बाक नहर के किनारे एक अमरूद के पेड़ से एक शव लटका हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया में हत्या प्रतीत हो रहा है। किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। हालांकि हत्या किसने की या किन कारणों से हुई है अबतक ये पता नहीं चल पाया है।