खबर रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के बलथरी से है, जहां जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली एवं धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया। घटना के बारे में मृतक के नाती ने बताया कि बलथरी टोला से अपने दादा के साथ दुध लेकर अपने घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये बड़े भाई रंजन सिंह ने पहले गोली मारी फिर बाद में धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजनों एवं पुलिस ने घायल राजाधारी सिंह को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया जहां बनारस के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।