NEWSPR डेस्क। रोहतास पुलिस ने जिले में अपराधिक घटनाओं में रोकथाम करते हुए अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किया है। शुक्रवार को पुलिस ने अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए चोरी, लूट, छिंतई सहित गुम हो गए 189 मोबाइल फोन को बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए होगी।
एसपी ने आज कई लोगों को इसी तरह के बरामद मोबाइल फोन सौंपा। उन्होंने बताया कि यह लगातार खबर मिल रही थी कि छिंतई और गुम हो चुके मोबाइल फोन के जरिए उसका उपयोग कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बताया कि इसके गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और उस टीम के द्वारा अभियान चलाकर अप्रैल और जून माह में 98 मोबाइल फोन बरामद किया गया था।
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए चोरी, लूट, छिंतई सहित गुम हो गए 189 मोबाइल फोन को बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए होगी। अगस्त माह में भी 43 मोबाइल फोन, सितंबर माह में 21 मोबाइल फोन तथा अक्टूबर महीने में 27 मोबाइल फोन बरामद किया गया।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट