RRB-NTPC एग्जाम 2022: कैंडिडेट्स के लिए चलाई जाएगी 65 से अधिक विशेष ट्रेनें, रेलवे की घोषणा, उम्मीदवारों ने सेंटर दूर होने पर उठाए थे सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश भर में होने वाले आरआरबी-एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने छात्रों का आना-जाना आसान कर दिया है। बता दें कि उम्मीदवारों ने सेंटर दूर होने की बात कहते हुए आवाजाही को लेकर सवाल उठाया था। जिसे लेकर भारतीय रेलवे ने नौ और 10 मई को होने जा रही परीक्षा के लिए 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ‘भारतीय रेलवे नौ और 10 मई को होने वाली आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए देश भर में 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा। कुछ विशेष ट्रेनें जैसे गया-भिलाई, समस्तीपुर-कानपुर, सियालदह-गुवाहाटी, जबलपुर-नांदेड़, दरभंगा-मुजफ्फरपुर, अगरतला-दरभंगा, आगरा कैंट- पटना, प्रयागराज-आनंदविहार, जबलपुर-निजामुद्दीन, दिल्ली-जम्मू तवी, जयपुर-अमृतसर, जयपुर-इंदौर, वेरावल-बांद्रा, काकिनाड़ा-कर्नूल, कड़पा-राजमंड्री, काकीनाड़ा-मैसुरु, कर्नूल-मैसुरु, नरसापुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद से एर्नाकुलम, विजयवाड़ा-नगरसोल तक चलाई जाएंगी।

विशेष ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेनें आठ मई को चलेंगी। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और परीक्षा समाप्त होने के बाद घर लौटने में आसानी होगी विद्यार्थियों को ट्रेनों के किराये का भुगतान करना होगा और उन्हें कोई रियायत नहीं दी जाएगी। इस अवधि के दौरान अन्य विशेष ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोधपुर, शालीमार से विजयवाड़ा, हटिया से विजयवाड़ा, तिरुअनंतपुरम से चेन्नई, नरसापुर से तिरुअनंतपुरम, मंगलोर से हुबली, तिरुनेलवेल्ली से मैसूर, हुबली से नांदेड़ और मैसूर से एर्नाकुलम तक हैं।

Share This Article