श्री कृष्ण सेतु बन जाने से मुंगेर में हथियार तस्करों पर रखी जाएगी पैनी नजर, आवाजाही होगा आसान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर हथियार तस्करों का हब बना हुआ है और गंगा पार दियारा में पुलिस की नजरों से दूर हथियार निर्माता इस धंधा को खूब फला फुला रहे है। वजह पुलिस को जब भी दियारा में इन हथियार निर्माताओं या अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जाना पड़ता था तो उसका एक मात्र सहारा नाव हुआ करता था और जाने में भी काफी समय लगता था। हथियार निर्माता और अपराधी वहां से भाग जाते थे पर अब दियारा अपराध मुक्त हो इसकी शुरुआत गंगा पे श्री कृष्ण सेतु बनने के साथ ही हो गया है क्योंकि पुलिस की पहुंच अब सीधे गंगा पार दियारा के पांच पंचायतों में सीधे 24 घंटा हो गया है।

दशकों से पुलिस अपनी दबिश बनाने में नाकामयाब रही है, क्योंकि गंगा पार दियारा तक पहुंचने में पुलिस को हमेशा नाव का सहारा लेना पड़ता था और जब तक नाव के सहारे काफी समय बाद घटना स्थल पर पहुंचाती या छापेमारी करने जाती तब तक पुलिस के आने की सूचना के बाद अपराधी या हथियार तस्कर भागने सफल हो जाते थे। अब मुंगेर पुलिस के लिए सरकार ने सबसे बड़ा तोहफा के रूप में मुंगेर गंगा नदी पर ब्रिज को बना कर दे दिया है।

जिसके कारण पुलिस अब किसी भी समय सीधे घटना स्थल पर काफी कम समय में पूरे दल बल के साथ पहुंच अपराधिक गतिविधि के साथ साथ दियारा में हथियार निर्माण पे अंकुश लगाने में कामयाब हो सकती है।  मुंगेर एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की पुलिस के लिए गंगा पार जा छापेमारी करना या अपराधी गतिविधिक पे अंकुश लगाने का प्रयास करती थी तो सबसे बड़ा बाधा गंगा के नदी बनता था ।  पर अब इस समस्या का समाधान मुंगेर ब्रिज के रूप में पुलिस को मिल गया है । जिसके माध्यम से अब पुलिस किसी भी समय छापेमारी करने या अपराधिक गतिविधि पे अंकुश लगाने हेतु बहुत ही कम समय में गंगा नदी पार कर घटना स्थल तक पहुंच सकती है।

मुंगेर से मो. इम्तिाज की रिपोर्ट  

Share This Article