सबौर पूलिस को मिली बड़ी सफलता,कूख्यात आरोपी डिस्को रजक को बड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ़्तार

Patna Desk

भागलपुर सबौर थाना अंतर्गत सरधों पंचायत के बड़ी धनकर ग्राम के निवासी सत्यम कुमार को डिस्को रजक पिता राम चरित्र रजक, के द्वारा रिवाल्वर से किया गया वार, पर गोली मिस फायर होने के बाद उसी रिवाल्वर के पिछले हिस्से से सर पर प्रहार कर सर फड़ा दिया,और जान से मारने का प्रयास किया था, तभी सत्यम कुमार वहां से जान बचा भाग कर अपने परिजनों के साथ सबौर थाना पहुंचकर इसके शिकायत थाना प्रभारी से की इसके बाद सबौर थाना के,थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं अपने दल बल के साथ धनकर पहुंचकर छापेमारी की.

इसके बाद डिस्को रजक को उसके घर बाथरूम से बड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया और उसे पुलिस कस्टडी में लिया गया आपको बता दें की लोगों के द्वारा बताया गया की डिस्को रजक के ऊपर अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें लंबे समय से, यह फरार चल रहा था बताया गया की डिस्को रजक को किसी भी शासन प्रशासन थाना पुलिस का भय नहीं है यह निर्भय होकर किसी से भी रंगदारी वसूली करना और जान से मारने की धमकी देना जैसे कृत्य करना इनके लिए आम बात है वहीं कुछ लोगों के द्वारा यह भी बताया गया की डिस्को रजक सबौर थाना अंतर्गत दारू का बड़ा माफिया है जिस मे कुछ बड़े लोग भी संलिप्त है वही ग्रामीणों में भय का माहौल देखा गया ग्रामीण डिस्को रजक के खिलाफ बयान देने से बचते नजर आए।,और यह भी कहते दिखे कि अगर कोई डिस्को रजक के खिलाफ बोला तो,उसे डिस्को रजक जान से मार देगा.

Share This Article