सचिन ने दी सकीबुल को बधाई, ट्वीट कर कहा- डेब्यू मैच में ही सॉलिड परफॉरमेंस के लिए बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रणजी ट्राफी के डेब्यू मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद मोतिहारी के सकिबुल गनी को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। सकिबुल गनी ने तिहरा शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है। जिसके बाद उसे खेल जगत में उसकी खूब सराहना कि जा रही है। साथ ही उसे खूब बधाईयां मिल रही है। इसी क्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर उन्हे बधाई दी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर शकीबुल गनी को बधाई दी जिससे उसके और उसकी परिवार की खुशियां ज्यादा बढ़ गई हैं।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि रणजी ट्राफी के डेब्यू मैच में ही सॉलिड परफॉरमेंस के लिए सकिबुल को बधाई, उम्दा प्रदर्शन को जारी रखो। सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट में सकिबुल के खेल का वीडियो भी शेयर किया है।

बता दें कि शुक्रवार को मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सकिबुल ने 405 गेंदों में 341 रन की शानदार पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 22 वर्षीय सकीबुल चार भाईयों में सबसे छोटा है। जो अपने बड़े भाई फैसल गनी के निर्देशन में खेलते हुए सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता जा रहा है। सफलता की एक और सीढ़ी पार करने पर शकिबुल के परिवार के सदस्य खुश है।

 

Share This Article