बिहार: हीट वेव को लेकर तैयार है ये सदर अस्पताल, हर वार्डों में हैं दुरूस्त व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार  में लगातार जारी भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) को देखते हुए इससे पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में तैयारी की जा रही है। इस तपती गर्मी से बचने के लिए सरकार ने सभी को अलर्ट रहने को कहा है। वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया है। इसी को लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल तैयारी में जुटा है। हीट वेव से बचाव को लेकर सदर अस्पताल के हर वार्ड में AC  की व्यवस्था की जा रही है। ताकि हीट वेव के मरीज को किसी भी प्रकार का सामना न करना पड़े। अस्प्ताल प्रबंधन ने नशा मुक्ति केंद्र को भी हीट वेव के मरीजों के लिए सुरक्षित कर रखा है क्योंकि चार वर्ष पूर्व इसी केंद्र ने कई मरीजों की जान भी बचाई है।

इधर मौसम विभाग द्वारा जारी 72 घण्टे की वार्निंग के आज पहले दिन तैयारियां मुकम्मल दिखी, लेकिन एक भी मरीज आज उससे संबंधित नहीं मिले। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा राहत में है। अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था अस्प्ताल प्रबंधन द्वारा दीदी रसोई के बगल में किये जा रहे है। हर जगह ऑक्सीजन पॉइंट लगाए जा रहे हैं। तैयारियों को लेकर नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी डॉ कुमार महेंद्र ने बताया कि हीट वेब के मरीजों के इलाज के लिए अस्प्ताल तैयार है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article