NEWSPR डेस्क। अररिया में सद्भावना मंच की ओर से एक बैठक की गई। कोरोना को देखते हुए पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन नहीं किया जा सका। कोरोना लॉकडाउन में भी मंच के सम्मानित सदस्यों ने प्रशासन और आम आवाम को जो भी संभव हो सका अपने अपने स्तर से सहयोग किया। सद्भावना मंच अररिया की एक खास बैठक पेंशनर समाज भवन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में मिर्त हुए लोगों के लिए प्रार्थना की गई। मंच के पूर्व संरक्षक स्वर्गीय हंसराज प्रसाद व हसीब वकील मरहूम और इकराम वकील मरहूम आदि जैसे समाज के सम्मानित लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।
मीटिंग में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ताहा खामोश एडवोकेट को नया संरक्षक बनाया। इस मौके पर ताहा खामोश जी ने अपने संबोधन में स्वर्गीय हंसराज प्रसाद द्वारा सद्भाव के लिए किए कार्यों को मील का पत्थर बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही। मंच के सदस्यों ने लॉकडाउन ख़त्म हो जाने के बाद सद्भावना मंच द्वारा त्योहारों के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को अविलंब पुनः शुरू करने का संकल्प लिया। साथ ही साथ हर महीने किसी न किसी मोहल्ले में सद्भावना मंच की संगोष्ठी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।