NEWSPR डेस्क। 1 अप्रैल को लोगों का दस साल का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। सहरसा-ललितग्राम रेलखंड पर एक बार फिर से ट्रेन की सिटी सुनाई पड़ेगी। इस बार छोटी नहीं बड़ी रेललाइन की पटरी पर यात्री ट्रेन दौड़ेगी। ट्रेन सेवा शुरू होने से बड़ी आबादी को फायदा होगा। रेल नेटवर्क से कोसी क्षेत्र का वंचित इलाका जुड़ जाएगा। कमिश्नरी मुख्यालय सहरसा और जिला मुख्यालय सुपौल कम किराए में यात्री पहुंच जाएंगे। फिलहाल अभी सहरसा से सरायगढ़ और राघोपुर तक ट्रेन चलती है। उन ट्रेनों को विस्तार देकर ललितग्राम तक चलाए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
बता दें कि पिछले साल 25 नवंबर को चीफ सीआरएस निरीक्षण के बाद से इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू होने का बेसब्री के साथ लोगों को इंतजार था। एक अप्रैल से नई समय सारिणी के साथ सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल (05515) चलेगी। यह दोपहर पौने तीन बजे सरायगढ़ से खुलेगी। सहरसा जंक्शन शाम 4.40 बजे पहुंचेगी। सुपौल दोपहर 3.36, गढ़ बरुआरी चार, पंचगछिया 4.10, नंदलाली 4.17 और सहरसा कचहरी हॉल्ट 4.24 बजे पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन सरायगढ़ से दोपहर 1.20 में खुलकर साढ़े तीन बजे सहरसा पहुंचती है।