सालिमपुर थाना की बड़ी कार्रवाई, गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना सालिमपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर के सामने एनएच-31 स्थित पेट्रोल पंप के पास एक गुमटी में विश्वास कुमार उर्फ राजू नामक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध गांजा रखकर उसकी बिक्री करता है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और तुरंत छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गुमटी से कुल 346 ग्राम गांजा, ₹6,550 नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने मौके से विश्वास कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी से अवैध व्यापार से जुड़े तारों और आपूर्ति नेटवर्क की जानकारी के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। थानेदार ने बताया कि अवैध नशा कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article