सलमान खान का शो बिग बॉस 19 जल्द शुरू, दो नए नामों पर फोकस…

Jyoti Sinha

सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस महीने दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है। टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर आने वाले इस सीजन को लेकर दर्शकों की सबसे बड़ी उत्सुकता हमेशा की तरह कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर है। मेकर्स भले ही नाम गुप्त रखते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं जारी रहती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार घर में दो दिलचस्प चेहरे एंट्री करेंगे — सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल और मशहूर वकील अली काशिफ खान

तान्या मित्तल की बहादुरी से मिली पहचान
तान्या मित्तल का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान उन्होंने कई लोगों की जान बचाने में मदद की। उनकी हिम्मत की खूब चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर वह वायरल हो गईं। अब उनकी एंट्री बिग बॉस 19 के घर में होने जा रही है, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस रणनीति के साथ खेलती हैं।

हाई-प्रोफाइल वकील हैं अली काशिफ खान
वहीं, अली काशिफ खान बॉलीवुड के नामचीन वकीलों में गिने जाते हैं और कई हाई-प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं। उनकी बेबाक और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी शो में उन्हें अलग पहचान दे सकती है। माना जा रहा है कि उनकी कानूनी समझ और तेज दिमाग गेम के दौरान अहम रोल निभाएंगे।

24 अगस्त को होगा ग्रैंड प्रीमियर
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा, जबकि 19 अगस्त को मीडिया को घर का टूर कराया जाएगा। इस बार शो की थीम पॉलिटिकल बेस्ड बताई जा रही है। प्रोमो से भी साफ है कि कंटेस्टेंट्स को इस बार नए-नए टास्क और मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

हर बार की तरह सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और उनके स्टाइल व एनर्जी से दर्शकों का मनोरंजन दोगुना हो जाएगा। अब सबकी नजर इस बात पर है कि कौन बनेगा इस सीजन का विनर।

Share This Article