NEWS PR डेस्क: समस्तीपुर। एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, समस्तीपुर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्थान परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना, भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री एस. के. मंडल ने अपने संदेश में कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, विवेक, संस्कार और अनुशासन की प्रतीक हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण करना या डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने वाले जिम्मेदार एवं संवेदनशील नागरिकों का निर्माण करना है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ अध्ययन कर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने का आह्वान किया।

संस्थान के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं और सेवा-भाव को अपनाने की प्रेरणा दी। सरस्वती पूजा के आयोजन से संस्थान परिसर सकारात्मक ऊर्जा और भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।