पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे नालंदा, टीकाकरण से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एक दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे। जहां उन्होंने बिहारशरीफ के पार्टी कार्यालय स्थित प्रेस वार्ता किया। उसके बाद मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में चल रहे कोविड टीकाकरण से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों को भी फूल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने मुकम्मल व्यवस्था किया है। ईवीएम से लेकर वोटर तक पारदर्शिता रखी जाएगी। इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम से जो वोट करेंगे तो रद्द की स्थिति नहीं होगी क्योंकि इसके पहले 15 से 20% वोट रद्द हो जाते थे। जिसके कारण प्रशासन के ऊपर चुनाव में किसी को जिताने और किसी को हराने का आरोप लगता था। ऐसी स्थिति में ही इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग कर रहे हैं।

6 लाख की ईवीएम की मांग पंचायत चुनाव को लेकर किया था। जिसमें से ढाई लाख ईवीएम हमें प्राप्त हुआ इसलिए इस बार पंचायत चुनाव में 4 पद पर ईवीएम से चुनाव होगा और 2 पद पर बैलेट पेपर से चुनाव होगा। उन्होंने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यूपी में हमारा गठबंधन किससे होगा यह आलाकमान तय करता है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article